21 दिसंबर 2012

हम मनुष्य हैं अभी !


शुक्र है अभी
कच्चा नहीं निगलते हम मानव-शरीर
मसलते हैं मांसल देह
खरोंचते हैं नाखूनों से
चबाते नहीं हड्डियाँ
पीते नहीं रक्त
भागकर छुप जाते हैं,
इस पहचान से
हम
मनुष्य हैं अभी  !
प्रलय का दिन
निश्चित नहीं है
हम उसे लाते हैं मन-मुताबिक
परमात्मा से नहीं डरते
हमसे  काँपती है मानवता
अपने पंजे फैला लिए हैं हमने ,
शुक्र है अभी
खुला आसमान बचा है
धरती भी नहीं फटी
सूरज चुआ नहीं अपने केन्द्र से
और भूमि-अभिलेखों में
हम मनुष्य हैं अभी !


देवेन्द्र पाण्डेय जी की कविता से प्रेरित होकर

20 टिप्‍पणियां:

  1. नहीं हुआ प्रलय..नहीं होगा यदि हम मनुष्य बने रहें।

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. ...आपका विशेष आभार .आपकी कविता पढ़कर ही निकली है यह !

      हटाएं
  2. हमारे देश में मानवता तो बची ही नहीं है।

    जवाब देंहटाएं
  3. देवेन्द्र पांडे की सद्य प्रकाशित ब्लॉग कविता की छाया है यहाँ -
    मनुष्य आज भी बेहतर है दीगर पशुओं से !

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. जी,उसी कविता से प्रेरित है यह.मैंने उन्हें बता दिया था पर यहाँ उल्लेख नहीं कर पाया .

      हटाएं
  4. प्रलय का दिन
    निश्चित नहीं है
    हम उसे लाते हैं मन-मुताबिक
    परमात्मा से नहीं डरते
    हमसे काँपती है मानवता

    फिर भी धरती फटी नहीं .... अभी मनुष्य हैं ... तीखी रचना ।

    जवाब देंहटाएं
  5. प्रलय का दिन
    निश्चित नहीं है
    हम उसे लाते हैं मन-मुताबिक
    परमात्मा से नहीं डरते
    हमसे काँपती है मानवता
    अपने पंजे फैला लिए हैं हमने ,
    शुक्र है अभी
    खुला आसमान बचा है
    धरती भी नहीं फटी
    ----------------------ये पंक्तियां परिस्थिति का खूब रोना रोती हैं।

    जवाब देंहटाएं
  6. शुक्र है,
    कि मनुष्य हैं हम,
    बने रहें,
    पतन से बचे रहें।

    जवाब देंहटाएं
  7. प्रलय का दिन
    निश्चित नहीं है
    हम उसे लाते हैं मन-मुताबिक
    परमात्मा से नहीं डरते
    हमसे काँपती है मानवता

    ....आज की सोच का सटीक चित्रण...

    जवाब देंहटाएं
  8. शायद इसी एक उम्मेद पर दुनिया कायम है...

    जवाब देंहटाएं
  9. हम मनुष्य हैं अभी ..... पर कितनी मात्रा में , यह सोचने को मजबूर भी हैं !

    जवाब देंहटाएं
  10. शुक्र है अभी
    खुला आसमान बचा है
    धरती भी नहीं फटी
    सूरज चुआ नहीं अपने केन्द्र से
    और भूमि-अभिलेखों में
    हम मनुष्य हैं अभी !

    वाह ! अति सुन्दर प्रस्तुति ... सादर.

    जवाब देंहटाएं
  11. आज विश्‍वास हो गया है कि उम्‍मीद पर दुनिया कायम है। इसमें यम तो है पर वह उम्‍मीद का एक सनातन नियम है।

    जवाब देंहटाएं
  12. इन्सान सिर्फ एक ही डर से डरता है -- मौत के डर से ।
    इसमें कोई रियायत नहीं होनी चाहिए।

    जवाब देंहटाएं